उत्तर प्रदेशप्रयागराज

दो महीने में करीब 15 हजार कुपोषित

प्रयागराज । प्रयागराज (malnourished) में पिछले दो महीने में करीब 15 हजार कुपोषित (malnourished) पाए गए हैं। लाल पीले की श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवार को जरुरी बातों कि जानकारी भी दी जा रही हैं। ताकि बच्चा पोषित हो और स्वस्थ रहे। साथ ही इस दौरान मिले अतिकुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भी संदर्भन कराया गया हैं।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चल रहे संभव अभियान में इसकी पुष्टि हुई। जिले के कुल 4499 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जून से यह अभियान चल रहा है। इसमें छह साल तक के कुल 4,55,543 बच्चों में अब तक बच्चों की वजन और ऊंचाई मांपी गई है।

लंबाई के सापेक्ष वजन और उम्र के सापेक्ष वजन के आधार पर आंशिक कुपोषित और अतिकुपोषित का चिह्नाकन किया जाता है। इसी तरह सितम्बर में 270 दिन और जन्म के दो साल, 730 दिन कुल 1000 दिन के बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है।

बाल विकास परियोजना कार्यालय शहर प्रथम केंद्र कर्नलगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना सिंह ने बताया कि संभव अभियान के तहत हमे अपने क्षेत्र में 0 से 6 साल के सभी बच्चों की उम्र के हिसाब से वजन लंबाई की जांच कर सूची तैयार की है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में शुरूआती तीन महीने गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, गर्भवती के वजन की जांच, आयरन और कैल्शियम का सेवन एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रही हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button