main slideदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

Aarthik Sahaayata : कन्हैयालाल की हत्या का विरोध, जाने पूरी खबर

उदयपुर। Aarthik Sahaayata : कन्हैयालाल की हत्या का विरोध, जाने पूरी खबर.. उदयपुर में आतंकियों की ओर से मारे गए कन्हैयालाल के घरवालों से गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात की। गहलोत ने संवेदना जताते हुए घरवालों को हर मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी मोहन लाल लाठर मौजूद रहे।

Aarthik Sahaayata: सीएम ने की घरवालों से मुलाकात

गहलोत ने मीडिया से कहा- एनआईए एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। एनआईए को समझना चाहिए कि प्रदेश के लोगों की भावना क्या है? कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें एनआईए की जांच में सामने आ जाएगी। एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए, जांच निष्पक्ष होगी, हम पूरा सहयोग करेंगे। इस घटना ने देश को हिला दिया।

Aarthik Sahaayata : हत्यारों को एक महीने में सजा दिलाने की होगी कोशिश

उदयपुर में तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस टाउन हाल से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट पर पहुंचा। कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चैराहे पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंक दिए।

Political Upheaval : ‘साम-दाम, दंड-भेद के जरिए सरकार गिराने में जुटी थी भाजपा’….

इस दौरान पुलिस ने डंडे बरसाकर खदेड़ा। पथराव किस पर किया यह पुलिस नहीं बता रही है। इधर, विभिन्न संगठनों ने राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर, करौली जिलों के कई शहरों में बंद का ऐलान किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button