बंद हो रहे स्कूलों के खिलाफ ‘शंख बजाओ अभियान’ चलाएगी ‘आप’ -महिला आरक्षी से बलात्कार व गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर की घटना संसद में उठाएंगे : संजय सिंह
अयोध्या-: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में बंद किए जा रहे सरकारी स्कूलों के सामने ’शंख बजाओ, थाली बजाओ अभियान’ चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में झांसी में महिला आरक्षी से बलात्कार तथा गोरखपुर में महिला रिक्रूट्स के आरोपों का मुद्दा सदन में उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शिक्षा को बचाने के लिए है, क्योंकि सरकार गरीबों और बच्चों से पढ़ाई का अधिकार छीन रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों को जानबूझकर बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल से बाहर कर अनपढ़ और आश्रित बनाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार 27308 शराब की दुकाने खोली है तथा 27000 स्कूलों को बंद करने की योजना है। जिसमें पांच हजार को बंद करने का आदेश किया जा चुका है। कहा कि गुरूवार को हाईकोर्ट ने आगे स्कूलों को बंद न किया जाने को कहा है। जिसे पूरा पढ़ने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई और धर्म आधारित राजनीति को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर भी हिंदुओं की दुकानों और घरों को तोड़ा गया, लेकिन भाजपा इस सच्चाई को छिपाकर सिर्फ एक तरफा प्रचार करती है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची से नाम कटने, मृत व्यक्तियों के नाम पर फॉर्म भरने और जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता जैसे मुद्दों पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को घेरा। साथ ही, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं की स्थिति की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने गोरखपुर के ट्रेनिंग सेंटर में महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार और बाथरूम में कैमरा लगाए जाने की शिकायतों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा।