राजनीति

आप नेत्री की पोस्ट से मची खलबली: लिखा-मैं अंतिम सच ‘मौत’ को चखने जा रही हूं, भागते हुए पहुंची पुलिस, और फिर…

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री ने फेसबुक पर पोस्ट करके सनसनी फैला दी। उन्होंने खुद को अपमानित करने की बात लिखते हुए इस दुनिया को छोड़ने तक की बात लिख दी। पुलिस को सूचना मिली तो वह भी अचंभित रह गई। सीओ ने महिला नेत्री से बात करके कारण जाना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी की जिला महासचिव महजबीं खानम हैं। वह कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड खानकाह के पास रहती हैं। सोमवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज किया। उसमें लिखा कि, ‘मौत ही इस दुनिया का अंतिम सच है और मैं इसे चखने जा रही हूं। आज मेरे मान सम्मान को ठेस लगी है‘।
सीओ ने महिला नेत्री से बात करके ली जानकारी
पोस्ट करने कुछ ही देर में यह वायरल हो गई। जानकारी पुलिस तक पहुंची तो खलबली मच गई। एसपी विनोद कुमार ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह से मामले की जानकारी ली। साथ ही पूरी जानकारी करके कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर सीओ ने महिला नेत्री से बात करके मामले के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बात करने से कर दिया मना

इस बारे में जानने के लिए जब महजबीं खानम से बात की गई तो उन्होंने फेसबुक पर की गई पोस्ट के बारे में बात करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती है। हालांकि इस दौरान वह काफी परेशान नजर आईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button