GST विरोध में सड़क पर उतरेंगे AAP कार्यकर्ता
प्रयागराज । खाद्य (AAP activist) सामानों पर GST लगाने के विरोध में AAP (आम आदमी पार्टी) के कार्यकर्ता (AAP activist) सड़क पर उतरेंगे।B JP सरकार में सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में महंगाई बढ़ी है। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आवाज उठाएगी। इसी के विरोध के क्रम में आज कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ता हल्ला बोल अभियान के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को खाद्य सामानों को जीएसटी से मुक्त रखना चाहिए। आम आदमी इस महंगाई को बोझ नहीं झेल पा रहा है, सरकार को खाद्य सामानों से जीएसटी खत्म करने के लिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मोदी सरकार ने महंगे पेट्रोल, डीजल, LPG के बाद रोजमर्रा की जरूरतों जैसे अनाज, दाल, आटा, पनीर, दूध, दही, इलाज आदि बुनियादी चीजों को GST के दायरे में लाकर आम आदमी पर महंगाई का दुगना बोझ डाला है।रोज कमाने खाने वाले वाला श्रमिक जीएसटी देने में अक्षम है।
सरकार को ऐसे गरीब परिवारों के बारे में भी विचार करना होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अलताफ अहमद व जिला महासचिव नितिन पटेल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता यहां जुटेंगे और सरकार की गलत नीतियों का विरोध जताएंगे।