बडी खबरें

AAP ने बताया हमले की साजिश, पंजाब जा रहे केजरीवाल को घेर कर स्टेशन पर विरोध

नई दिल्ली.पंजाब दौरे के लिए निकले अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर विरोध हुआ। आरोप है कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल पर जवाब मांग रही बीजेपी की महिला वर्कर्स ने मुख्यमंत्री का रास्ता रोका और धक्का-मुक्की की। इस मामले में मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर निशाना साधा। कहा- “पुलिस की मौजूदगी में बदसलूकी हुई और वो मूकदर्शक बनी रही। चैनलों के कैमरे पहले से बुलाए गए थे। जाहिर है, सब कुछ प्री-प्लान्ड था।” आप ने इसे हमले की साजिश बताया। पहले केजरीवाल का रास्ता रोका, ट्रेन में बैठने के बाद भी की नारेबाजी…
– गुरुवार सुबह केजरीवाल 5 दिन के पंजाब दौरे के लिए नई दिल्ली स्टेशन से शताब्दी ट्रेन में रवाना हुए हैं।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वे स्टेशन पहुंचे तो वहां मौजूदा महिलाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। चुड़ियां दिखाईं और रास्ता रोकने की कोशिश की।
– काफी देर तक केजरीवाल स्टेशन पर फंसे रहे। आखिर में पुलिस की सिक्युरिटी में वे किसी तरह ट्रेन में बैठ पाए।
– केजरीवाल के ट्रेन में बैठने के बावजूद कई महिलाएं उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए प्लैटफॉर्म पर दौड़ती रहीं।
– इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सिसोदिया ने बताया- बीजेपी और दिल्ली पुलिस की साजिश
– डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, “मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रही है। क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी?”
– एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और सीएम ऑफिस द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ?”
– दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन ने  बताया कि सीएम को प्रोटोकॉल के तहत पूरी सिक्युरिटी दी गई थी।
– आप के मीडिया एडवाइजर ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल का शेड्यूल बीजेपी को लीक किया। तभी प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटी।
सेक्स स्कैंडल पर बीजेपी ने किया विरोध
बताया जा रहा है कि बीजेपी की महिला वर्कर्स ने संदीप कुमार के सेक्स सीडी मामले और उस पर लिखे आशुतोष के ब्लॉग का विरोध किया है।
– उधर, सेक्स स्कैंडल पर पूर्व मंत्री का बचाव करने पर आशुतोष को आज महिला आयोग के सामने पेश होना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button