एक्टिंग से संन्यास लेने का बनाया मन, जुनैद को सौंपी जिम्मेदारी – आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया। हालांकि वह सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में है जिस पर काम शुरू हो चुका है। इस बीच उनके बेटे जुनैद ने उनके रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया है। जुनैद ने बताया कि महाराज की मेकिंग के दौरान आमिर ने उनसे क्या कहा था।
- ओटीटी डेब्यू थी जुनैद की फिल्म ‘महाराज’
- ‘प्रीतम प्यारे’ को प्रोड्यूस करेंगे जुनैद खान
- जुनैद ने बताया आमिर के काम का नहीं पड़ा असर
‘महाराज’ के लिए जुनैद की हुई तारीफ
हाल ही में आमिर खान ने महाराज फिल्म की सक्सेस पर पार्टी का आयोजन किया था। पत्रकार और समाज सुधारक करसंदास मुलजी के किरदार में जुनैद की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब प्यार दिया। हाल ही में इस स्टार किड ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर कुछ बात की। इसी के साथ उन्होंने पिता आमिर खान के रिटायरमेंट प्लान का भी खुलासा किया।
डेब्यू फिल्म को लेकर नहीं था प्लान
जुनैद खान का अगला प्रोजेक्ट आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ है। हालांकि, इस फिल्म से वह प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। जुनैद ने कहा कि वह 2017 से थिएटर कर रहे हैं। बीच-बीच में ऑडिशन के लिए जाते थे। लेकिन डेब्यू फिल्म को लेकर कोई प्लान नहीं था।
क्यों किया प्रोड्यूसर बनने का फैसला
जुनैद ने करियर की शुरुआत में ही बतौर प्रोड्यूसर बनना क्यों चुना, इसका उन्होंने खुलासा किया। जुनैद ने बताया कि वह पीके फिल्म के सेट पर कैमरे के पीछे थे। इसके अलावा कई और फिल्मों के सेट पर मौजूद रह चुके हैं। विज्ञापन शूट में भी मदद की है। जुनैद ने कहा, ”महाराज फिल्म का शूट पूरा करने के बाद हम आमिर खान प्रोडक्शन्स में एक फिल्म पर काम कर रहे थे।”
आमिर के रिटायरमेंट पर बोले जुनैद
जुनैद खान ने बताया कि जब वह महाराज फिल्म से जुड़े, उस समय किरण (राव) लापता लेडीज बना रही थीं और पिता आमिर खान ‘मैं रिटायर हो रहा हूं, तुम इसे क्यों नहीं संभाल लेते’ वाले फेज से गुजर रहे थे। मुझे लगता है कि मुझे फिल्ममेकिंग की ठीक-ठाक समझ है। ये फिल्ममेकिंग के कठिन कार्यों में से एक है। एक्टर ने ये भी कहा कि न तो आमिर और न ही रीना उनकी पहली फिल्म को लेकर परेशान थे।
आमिर के काम का पड़ा असर?
जुनैद ने कहा कि आमिर खान के काम का उनकी फिल्मों के चयन पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने (आमिर) अच्छा काम किया है, लेकिन उनके कुछ काम खराब भी रहे हैं। फिल्म निर्माण कोई साइंस नहीं है। इसलिए हर किसी को सीखते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।