उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

मेनका गांधी के खिलाफ उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

सुलतानपुर। स्थानीय सांसद एवं भाजपा नेता मेनका गांधी के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व पत्रकारों को ब्लैकमेलर कहे जाने वाले बयान को लेकर मेनका के विरुद्ध दीवानी न्यायालय में एक वाद भी दर्ज कराया गया है। मेनका गांधी मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची हैं। आज जब वे संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकलने वाली थी। उसी समय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। यहां मुख्य गेट पर आप कार्यकर्ताओं ने मेनका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच आप कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों में तीखी झड़प भी हुई। पूर्व में मेनका द्वारा पत्रकारों को ब्लैकमेलर कहे जाने वाले बयान से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां आप कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पिछले दौरे पर मेनका ने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यवसायी और भाजपा नेत्री के बहकावे में आकर पत्रकारों को लेकर एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। इसको लेकर स्थानीय न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया गया है। याची अधिवक्ता एवं पत्रकार राजेश मिश्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि सांसद ने विगत 10 अगस्त को दूबेपुर ब्लॉक में आयोजित जिला एवं निगरानी समिति की बैठक में आम लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने जाने पर आपत्तिजनक बात कही। इसी बैठक में मेनका गांधी ने पत्रकारों को ब्लैकमेलर बोलकर भी उनका अपमान किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा समेत निगरानी समिति से सम्बंधित अधिकारी और मीडिया से जुड़े लोग भी मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button