दूसरे समुदाय के युवक ने किया नाबालिग लड़की का अपहरण

लखीमपुर-खीरी । कोतवाली धौरहरा क्षेत्र (Minor girl) के एक गांव मे बीते बुधवार को गांव के ही एक दूसरे समुदाय के युवक ने एका नाबालिग लड़की (Minor girl) का अपहरण कर लिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। इस बाबत धौरहरा कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण का मुक़दमा दर्ज कर पुलिस की टीमों का गठन कर दोनों की खोजबीन में लगा दिया गया है।
जल्द ही आरोपी युवक व किशोरी की खोज कर ली जाएगी। वहीं पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर खोजबीन शुरू करवा दी है। नाबालिग के पिता ने तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कई टीमों को लगाकर उसकी खोजबीन शुरू करवा दी है। वहीं अचानक घटना की जानकारी होते ही गांव समेत क्षेत्र में तरह तरह के क़यास लगने भी शुरू हो गए है। जिसमें किशोरी के पिता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में यह भी आरोप लगाया है।
कि युवक के साथ गई उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर मे रखे 20,000 रुपये नकद समेत उसके तीन पुत्रों की पत्नियों की लाखों की जेवर भी ले गई है। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर कर गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी घर में रखी 20,000 की नकदी समेत तीन भाभियों की ज्वैलरी भी साथ ले गई है।