main slideअपराध
कटरा समान रिश्तेदारी में आया युवक गायब , गुमशुदगी की दर्ज !
किशनी – साकिर अली पुत्र वाहिद अली निवासी मोहल्ला खेडा वार्ड दो करहल ने तहरीर दी कि उनका लडका कासिम अली तीन पूर्व क्षेत्र के गांव समान अपनी रिश्तेदारी में आया था। पर वह अभी तक अपने घर पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि कासिम काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला हैै। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर जांच शुरू करदी हैं