उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेवर लेकर दोस्त के पास स्टार्टअप शुरू करने निकला युवक

लखनऊ । रेलवे (startup) की चाइल्ड लाइन टीम ने लखनऊ में 13 साल के एक लड़के को करीब 10 लाख रुपए के जेवर के साथ पकड़ा है। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि जेवर लेकर दोस्त के पास आगरा जा रहा था। इसी दुकान से पाई-पाई जोड़कर बेटी की शादी के लिए गहने बनवाए थे। जेवर के साथ बेटा गायब हुआ, तो पूरा परिवार सदमे में आ गया था। सोमवार को CWC से फोन आया तब थोड़ी तसल्ली हुई।

उसके साथ मिलकर स्टार्टअप (startup) शुरू करना था। बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि चाइल्ड लाइन ने बच्चे को सुपुर्द किया था। बिहार के चंपारण से बच्चे को लेने सोमवार को उसके पिता CWC ऑफिस लखनऊ पहुचे। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी है। उसके लिए 3 जोड़ी झुमका, चेन, हार, 4 अंगूठी, टॉप्स, नथिया, पाजेब बनवाकर रखा था। गुरुवार को बेटा सारे गहने लेकर घर से रफूचक्कर हो गया।

इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी। पुलिस ने GRP से संपर्क किया, जिसके बाद उसे लखनऊ में पकड़ा गया। बेटे को लेने आए पिता ने बताया, “बेतिया में उनकी बैग बनाने की छोटी सी दुकान है। बच्चे से बातचीत की गई, तो उसने बताया कि रुपए कमाने के लिए बिजनेस करना चाहता है। इसलिए आगरा के दोस्त से फोन पर बात करके स्टार्टअप के लिए प्लान बनाया था। कैश नहीं मिला, तो बहन की शादी के लिए घर में रखे बहन के जेवर लेकर निकला था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button