main slideउत्तर प्रदेश
पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ युवक ने गाली गलौज करते हुए की मारपीट !
मैनपुरी – बिछवा थाना क्षेत्र के गांव नगला सेमर निवासी ओंकार ने थाना पुलिस को सूचना दी थी गांव लहरा निवासी अंतराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मेघ सिंह पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा है पीड़ित की सूचना पर थाना पुलिस पीड़ित युवके के साथ मारपीट कर रहे अंतराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मेघ सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आए जिसे लिखा पढ़ी कर शांतिभंग में पाबन्द करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार शांति भंग में पाबन्द