uncategrized
खून संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या मामला !
हरिद्वार-: खून संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या मामला, पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, हत्या-मारपीट,SC/ST एक्ट सहित कई धाराओं में केस, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जतिन चौधरी पर केस दर्ज, उसके दो सगे भाइयों, 13, एक अज्ञात के खिलाफ केस, आरोप है कि गाड़ियां रोककर सभी ने राजन को पीटा, जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने के नियत से पीटा , फिर जतिन ने राजन की गोली मारकर हत्या कर दी, पथरी थाना क्षेत्र का मामला