बुधवार की सुबह होटल के कमरे की सफाई करने ज़ब कर्मचारी पहुंचा तो अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला।जिसके बाद होटल स्टॉफ कों ज़ब कुछ शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस कों इसजी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा गया तो युवक फंदे से लटका मिला । जिसके बाद युवक कों नीचे उतरा गया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह त्यागी रोड़ स्थित बालाजी होटल से सूचना मिली कि एक युवक होटल के कमरे में ठहरा है। सफाई के लिए दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक फांसी पर लटका मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सौरभ कुमार निवासी चवोलिया, जिला पौड़ी के रूप में हुई। युवक ने मंगलवार को होटल में कमरा लिया था। वह रुड़की में रहकर पढ़ाई करता था।