बडी खबरें
भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत

Bihar:दरभंगा में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हायाघाट थाना क्षेत्र भरवारी इलाके की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो बाइक में आमने.सामने की टक्कर में एक युवक पुरषोत्तम कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरा अंकेश कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान पुरषोत्तम की मौत हो गई। वहीं अंकेश कुमार को डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकिए उसके परिजनों ने दरभंगा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।