दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत जबकि तीन लोग घायल !
अफजलगढ़ – थाना क्षेत्र के गांव भिक्कावाला में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत जबकि तीन लोग घायल घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। मंगलवार की देर शाम उत्तराखंड नई कॉलोनी कालागढ़ निवासी विकास उम्र 30 वर्ष पुत्र राधे अपने दोस्त मोहित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र रोहिताश के साथ अपनी बाइक से दवाई लेकर अपने घर वापस जा रहा था। वही रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव बादीगढ़ निवासी मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार तथा गांव राजनगर थाना रेहड़ निवासी विनीत कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रमोद अपनी बाइक से कालागढ़ की ओर से आ रहे थे।
जैसे ही दोनों बाइकें गांव भिक्कावाला के समीप पहुंची तो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार विकास उम्र 30 वर्ष,मोहित कुमार उम्र 26 वर्ष,मनोज कुमार तथा विनीत कुमार उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही इलाज के दौरान काशीपुर ले जाते समय घायल युवक विनीत कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रमोद निवासी गांव राजनगर थाना रेहड़ की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया जबकि एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।