राज्य

बरनाहल क्षेत्र के ग्राम विनायकपुर में एक युवक की तेज बुखार आने से हुई मौत

मैनपुरी: विकासखंड बरनाहल के ग्राम पंचायत लाखन माऊ के ग्राम विनायकपुर में 16 सितंबर की शाम तेज बुखार आने से एक युवक की अचानक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रवीन कुमार यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र संत प्रकाश यादव के भाई अमित कुमार यादव ने बताया की हमारे भाई को अचानक 15 सितंबर की मध्यरात्रि में तेज बुखार आया.सुबह 16 सितंबर को मैं अपने भाई को लेकर पीजीआई अस्पताल सफाई उपचार के लिए ले गया सैफई में तैनात चिकित्सा को ने देख कर बाहर ले जाने के लिए कहा उसके बाद परिजन इटावा प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए. उसने भी हालत देखकर के आगरा जाने की सलाह दी.प्रवचन के घर वाले प्रवीनको बुखार की हालत में लेकर आगरा पहुंचे उन्होंने आगरा में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दुर्भाग्य बस प्रवीण कुमार की उपचार के दौरान आगरा में ही मृत्यु हो गई.

भारत-कनाडा में बढ़ी खटास!(भारत-कनाडा)

परिजन सब को लेकर ग्राम विनायकपुर आए और सब का विद विधान से अंतिम संस्कार किया मृतक के भाई अमित कुमार यादव ने बताया कि हमारे गांव में प्रत्येक घर में लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं, और बताया मृतक प्रवीनकुमार अपने नीचे दो पुत्र नामयुग आयु 7 वर्ष तथा योगी आयु 5 वर्ष छोड़कर चल वसा वेरनाहल विकासखंड के ग्रामों में बुखार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है.सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों का कहना है. किकैसा भी बुखार आता है तो बुखार से पीड़ित व्यक्ति की अक्सर प्लटलेटस कम हो जाती है तो लोगों को भिरम हो जाता है कि डेंगू की शिकायत हो गई है.लेकिन ऐसा देखने को बहुत कम मिल रहा है सामान्य बुखार में भी लोगों की प्लेटलेटस कम हो जाती हैं.आए दिन नए लोगों को बुखार ही जाता है पीड़ितों के परिजनअपने मरीज को लेकर प्राइवेट चिकित्सकों से जाकर उपचार करा रहे हैं .जैसे बरनाहल करहल सैफई इटावा सिरसागंज शिकोहाबाद फिरोजाबाद आगरा मैनपुरी कानपुर ले जाकर इलाज करने को मजबूर हैं.क्षेत्र की जनता ने मैनपुरी जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाई है . बुखार के कहर की अति शीघ्र रोकथाम करने के लिए शासन को पत्र लिखें तथा सरकारी अस्पतालों में बुखार से संबंधित दवाइयां इंजेक्शन मंगवा कर पीड़ितों का उपचार कराया जाए, जिससे पीड़ितों की जान बच सके.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button