कॉल पर बात कर रही थी महिला(महिला)
बैनबरी: इंग्लैंड के बैनबरी टाउन में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. यहां एक महिला (महिला) के घर पर आसमान से बर्फ का एक भारी टुकड़ा आकर गिरा है, जिससे उसके घर की छत में एक बड़ा सा छेद हो गया. गनीमत यह रही कि बर्फ का टुकड़ा उस महिला के ऊपर नहीं गिरा. महिला का कहना है कि इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी.
जिस महिला के घर पर बर्फ का टुकड़ा गिरा है, उसका नाम कार्ला जॉर्ज है. यह हादसा तब हुआ जब वह एक काम के सिलसिले में कॉल पर थीं. तभी उन्होंने एक बहरा कर देने वाला धमाका सुना, जो ‘लाखों में एक’ जैसी भयानक दुर्घटना थी. कार्ला ने शुरू में सोचा था कि घर की छत पर बड़े बक्से गिरे होंगे. जब देखने के लिए पहुंची तो उनके होश उड़ गए. उन्हें छत में बड़ा सा छेद दिखा और कमरे में बर्फ के टुकड़े बिखरे हुए पड़े थे.
‘जहाज से गिरा होगा बर्फ का टुकड़ा’
कार्ला ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया. जिसने उसे बताया कि यह संभवतः हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने के लिए आने वाले विमान से बर्फ गिरने के कारण हुआ था. यह विमान 3000 से 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा होगा. कार्ला ने बताया, ‘मैं अपने ऑफिस रूम में काम कर रही थी और मैंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी. मुझे लगा कि यह बक्से गिर रहे हैं, लेकिन छत पूरी तरह से टूट गई थी. हर जगह बर्फ थी और मैं उलझन में थी कि यह कहां से आई – यह किसी फिल्म की तरह था.’
‘यह किसी प्रकार के धमाके जैसा था’
उन्होंने आगे बताया, ‘मैं सदमे में थी. मेरे पड़ोसी ने दरवाजे की घंटी बजाई और कहा, ‘क्या तुम्हें पता है कि छत में छेद है?’. कार्ला ने 12 सितंबर की अजीब घटना के बारे में कहा, ‘हमारे ऊपर विमान उड़ रहे हैं. मुझे लगा कि यह किसी प्रकार का ब्लास्ट था. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. बस मैं हैरान हूं. क्षतिग्रस्त छत को अभी अस्थायी रूप से तिरपाल की चादर से ढक दिया गया है.’