अपराध
चारा लेने जा रही महिला के साथ की मारपीट।
किशनी – गांव चितायन निवासी शारदादेवी पत्नी स्व0 श्यामबिहारी ने तहरीर दी कि वह गुरूवार की सुबह खेतों से चारा लेने जा रही थी। रास्ते में उनको धर्मेंद्र पुत्र रामवरन,विक्रम व अमन पुत्रगण राकेश ने उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। आरोपियों ने पीडिता की गर्दन पर पैर रखकर भी चोट की। चीखपुकार सुनकर जब उनका लडका नीरज और नाती प्रान्शू उनको बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करली है।