अनाधिकृत कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र !
शामली – शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी एक विधवा महिला ने विरासत से मिली भूमि पर परिवार के लोगों द्वारा अनाधिकृत कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। गांव लिलौन निवासी राजबाला ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि खसरा नंबर 182 की भूमि मे मृतक चंदन सिंह का नाम खारिज होकर उसके वारिसान वीरमति, राजबाला, रामकिशन का नाम दर्ज हो गया है।
‘गगनयान’ सरकार की तरफ से आया यह बड़ा अपडेट !
लेकिन परिवार के ही लोग उसके हिस्से की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए है। भूमि पर गन्ने की फसल खडी है, जिसे काटने नही दिया जा रहा है। तीन दिन पूर्व वह अपनी पुत्री गुडिया के साथ खेतों में काम कर रही थी। आरोप है कि तभी रामकिशन ने हमला कर मारने का प्रयास किया। जहां से भागकर जान बचाई। विधवा महिला ने डीएम से जान माल की सुरक्षा व भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है।