एक हफ्ते बाद उमेश पाल हत्याकांड का दूसरा शूटर भी मुठभेड़ में ढेर।

लखनऊ – 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दूसरा सूतक भी मुठभेड़ में ढेर सोमवार को तड़के पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल विजय उर्फ उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया। लेकिन पुलिस ने अभी तक ऑफिशल इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन सूत्र बताते हैं कि शूटर उस्मान मुठभेड़ में मारा गया है। घायल उस्मान चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,
डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर। सूत्र बताते हैं कि पहली गोली उमेश पर चलाने वाला उस्मान चौधरी ही था। जवाबी फायरिंग में पुलिस का सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार शूटर उस्मान चौधरी प्रयागराज के कौंधियारा के लालपुर में छुपा था। उस्मान लालपुर का ही रहने वाला था, एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो उस्मान ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। उस्मान चौधरी के दो गोली लगने की सूचना है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।