पराने लखनऊ मे दर्दनाक हादसा सेतु निर्माण मे लगे ट्रक ने युवती को रौंदा मौत
राहगीरो ने ट्रक चालक को पकड़ कर पीटा पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
लखनऊ। चाौक थाना क्षेत्र के नख्खास मे बुद्धवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया नख्खास पुलिस चाौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर ब्रिज निर्माण के काम मे लगे सेतु निगम के एक ट्रक से कुचल कर 21 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मे हुए हादसे के बाद भाग रहे ट्रक के चालक को लोगो ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुॅच कर आक्रोषित जनता के चंगुल से ट्रक चालक को छुड़ा कर थाने पहुॅचा दिया । हादसे मारी गई युवती मोतीझील कालोनी मे रहने वाले एक कास्टेबिल के घर मे घरेलू काम करती थी और आज अपनी मालकिन के साथ एक्टीवा पर सवार होकर खरीदाारी करने के लिए नख्खास आई थी जहा वो हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जिला अम्बेडकर नगर के रहने वाले लल्लन साहनी की 21 वर्षीय पुत्री सरिता साहनी लखनऊ के बाजार खाला थााना क्षेत्र के मोतीझील कालोनी मे रहने वाले बाराबंकी मे तैनात सिपाही हरिनाम सिंह के घर मे कई वर्षो से रह कर घरेलू काम करती थी सरिता आज हरिनाम सिंह की पत्नी सीमा सिंह के साथ उनकी एक्टीवा गाड़ी पर सावर होकर नख्खास मार्केट आई थी। सीमा एक्टीवा चला रही थी और सरिता पीछे बैठी थी नख्खास पुलिस चाौकी से करीब 100 मीटर आगे चल रहे सेतु निगम के ट्रक से आगे निकलने के लिए सीमा ने बांए तरफ से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इस बीच सीमा की गाड़ी अनियन्त्रित हुई और सीमा बाएं तरफ और सरिता दाए तरफ गिरी और सेतु निगम के ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। बीच बाजार हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद वहंा मौजूद लोगो ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया लेकिन दुर्घटना स्थल से चन्द कदम की दूरी पर मौजूद पुलिस कर्मियो ने आक्रोषित लोगो के चंगुल से चालक को छुड़ा कर थाने पहुॅच दिया। इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि ये हादसा गाड़ी डिस्बैलेंस होने के कारण हुआ है। उन्होने बताया कि ट्रक के चालक आरिफ को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है। हादसे मे जान गवंाने वाली युवती के परिजनो को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगो का कहना था कि हादसा निर्माणधीन पुल के बेतरतीब निर्माण की वजह से हुआ है क्यंूकि रास्ते पर लोग चलते रहते है और निर्माण मे लगे बड़े वाहनो का आवागमन जारी रहता है सड़क भी खराब है रास्ता कम होने की वजह से वैसे ही इस रास्ते से वाहन का सुरक्षित निकालना मुशकिल काम है उस पर निर्माण मे लगे बड़े वाहन पतले खराब रास्ते पर यातायात के बीच से निकलते है जिसकी वजह से ही 21 वर्षीय नौजवान युवती की मौत हुई है। हालाकि एक्टीवा चला रही सीमा किस्मत से बाए गिरी जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार होने से बच गई।