uncategrized

मैनपुरी में वर्ष 2024 में कुल 16 पुलिस मुठभेड़ हुई !

मैनपुरी -: वर्ष 2024 में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई, मैनपुरी में वर्ष 2024 में कुल 16 पुलिस मुठभेड़ हुई , 9 अभियुक्त घायल हुए, 19 पुरस्कार अपराधी गिरफ्तार , 2024 में गैंगस्टर एक्ट के कुल 22 अभियोग, 22 अभियोग में 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, गुंडा एक्ट के तहत 345 चालान किए गए , 60 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया , 4 अभियुक्तों को 10 यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया , 205 खोए हुए मोबाइलों को आवेदकों को सुपुर्द किये गये, 7 हत्या के अभियोगों में से 6 अभियोगों का अनावरण किया , ऑपरेशन त्रिनेत्र जनसहयोग से 16 हजार कैमरों का अधिष्ठापन , कैमरों की मदद से 32 अभियोगों का सफलतापूर्वक अनावरण , ऑपरेशन कन्वीक्शन के तहत 587 अभियुक्तों को सजा दिलाई, जनपद में त्रिस्तरीय नाकाबंदी स्कीम लागू की गई

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button