प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

एटा जिले से एक चौंकाने वाला मामला आया सामने,मामा ने अपने भांजे को बनाया निशाना

उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पैसों के लिए मामा ने अपने भांजे को निशाना बनाया। उसने चार वर्ष के मासूम का अपहरण कर लिया। इसके बाद बहन.बहनोई से फिरौती की मांग करने लगा। बहनोई ने किसी तरह कर्ज लेकर पैसों का इंतजाम किया। पैसे देते इससे पहल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। घटना जलेसर थाना क्षेत्र की है। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि जिला कासगंज थाना व कस्बा अमांपुर के मोहल्ला राजीव नगर निवासी मोहम्मद आशिफ की पत्नी समरीन अपने चार साल के बेटे आरिस के साथ 25 मई को मायके गांव मकसूदपुर थाना जलेसर आई थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button