कोविड-19 की समीक्षा बैठक ट्रामा सेन्टर अमहट में हुई आयोजित
जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर व सिटी स्कैन केन्द्र का किया निरीक्षण
सुलतानपुर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज ट्रामा सेन्टर अमहट में पूर्वान्ह 09 बजे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने एल-2 हास्पिटल बनाने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एवं मेडिकल विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 की सैम्पलिंग प्रगति बढ़ायी जाये। होम आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाय तथा एल-1 हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई एवं भोजन तथा उपचार आदि की व्यवस्था का फोटोग्राफ्स मोबाइल से लेकर सम्बन्धित को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने इसके लिये नोडल अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 पाठक को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर सभी सूचनाएं समय से अपडेट करना सुनिश्चत करें।
बैठक में पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ट्रामा सेन्टर अमहट के विभिन्न वार्डों, आपरेशन थेयटर कक्ष, इक्यूमेन्ट कक्ष, प्री0ओ0टी0 कक्ष तथा उसी परिसर में स्थित सिटी स्कैन केन्द्र आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम आसरे, डॉ0 ए0एन0 राय सहित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल व मेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।