main slide
नगर पंचायत घिरोर के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में एक जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

घिरोर मैनपुरी,आपको बताते चलें कि नगर पंचायत घिरोर द्वारा अधिशासी अधिकारी देवकीनंदन के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों के, द्वारा नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध करने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें एक कर्मचारी को प्लास्टिका सुर के रूप में दर्शाया गया जिसे देख कर नगर के व्यक्तियों तक एक संदेश पहुँचाया जा सके सिंगल यूज़ प्लास्टिक का यूज करना बंद करो। जिससे वातावरण को और भी शुद्व किया जा सके। इस मौके पर रौनक गाँधी, रामू चौहान, रामभरोसे, बृजेश, मिथुन, अजय , कायम सिंह,सरबेश,आदि समस्त नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।