main slide

फर्नीचर व्यवसाय को लेकर लाखों रुपए का व्यक्ति हुआ ठगी का शिकार

 विचार सूचक
 संवाददाता विपिन द्विवेदी:कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर के रहने वाले सुहेल खान पुत्र  बदरूदीन खान ने मुख्यमंत्री पोर्टल में प्रार्थना पत्र भेजते हुए आरोप लगाया है कि बीते वर्ष उसकी बहन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से उन्नाव जनपद के हड़हां थाना अचलगंज में संपन्न हुई थी इस दौरान इस गांव के रहने वाले बाबू उर्फ मारूफ पुत्र मोती खान से मुलाकात हुई, जिस पर उसने बताया कि मैं फर्नीचर का काम करता हूं, इस काम में अच्छी आमदनी होती है, यदि इस व्यवसाय में और पैसा लगाया जाए तो काफी रूपए की आमदनी होने लगेगी, भुक्त भोगी ने बताया कि मैं सऊदी अरब चला गया हूं, और बाबू ने व्यवसाय बढ़ाने को लेकर मुझे पार्टनर बनने के उद्देश्य से मुझे रूपों की मांग करने लगा जिसको मैंने विश्वास में लेकर किस्तों के माध्यम से बाबू उर्फ मारूफ के खाता संख्या 3654061 7406 आईएफसी कोड SBIN0008958 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा अचलगंज जनपद उन्नाव पर 19 लख रुपए भेज दिया, जिसका रिकॉर्ड मेरे पास सुरक्षित है कुछ दिन बाद बाबू ने मेरे बहनोई वाहिद हुसैन से 12 लख रुपए कैश तथा मेरी मां जकीरा बेगम से 675000 रुपए फर्नीचर व्यवसाय को और बढ़ाने के उद्देश्य से ले लिया गया मुक्त भोगी ने बताया कि जब वह वापस सऊदी से आया और बाबू उसे संपर्क करना चाहा तो वह भागने लगा और बाबू कई लोगों से यह कहने लगा कि उसने सुहेल तथा अन्य लोगों से कोई भी पैसा नहीं लिया, यदि लिया भी होगा तो मैं देने वाला नहीं, भुक्त भोगी ने मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा कई जगह प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button