लक्ष्य हीन व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता-बेहतर लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की कोशिश करें-जिलाधिकारी

मैनपुरी,वोट जैसा कुछ नहीं, वोट अवश्य डालेंगे हम थीम पर आयोजित 13- वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कु. आर. सी. महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान संबंधी शपथ दिलाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि आज आजादी के 75 वर्ष बाद हमारा देश विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है, जिन लोगों ने लंबे अरसे तक हमारे देश पर राज किया, वही ब्रिटेन आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था से काफी पीछे हैं, जल्द ही हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने उपस्थित छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब के ऊपर देश की निगाहें हैं, आप सबको नेतृत्व देकर इस देश को विश्व गुरु बनाना है।
घिरोर ब्लॉक क्षेत्र में हुई ओलो की बरसात
उन्होंने कहा कि हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ महिलाओं की भूमिका पर भी ध्यान देना होगा, राष्ट्र के विकास में महिलाओं की निरंतर बढती भागीदारी से देश तेजी से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्यहीन व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता, कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राएं 16 से 18 वर्ष की है, यही उम्र लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कोशिश करने की है, आप सब जीवन में कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए सच्ची लगन से मेहनत करें, सकारात्मक सोच रख अपने साथ लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि में अपना योगदान दें।
श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार देश के संविधान ने प्रत्येक मतदाता को दिया है इसलिए सभी मतदाता प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब मतदान के प्रति बेहतर ढंग से जागरूक है, आप अपने आस-पडोस, परिजनों को मताधिकार करने के लिए प्रेरित करें ताकि बेहतर सुयोग्य जन प्रतिनिधि चयनित होकर देश को विकास के पथ पर ले जा सकें। उन्होंने कहा कि समृद्ध लोकतंत्रात्मक गणराज्य में राष्ट्रीय एकता अखंडता की मजबूती के साथ सभी नागरिकों को धर्म, भाषा, अभिव्यक्ति की आजादी और सामाजिक न्याय व्यक्ति की गरिमा को समान स्थान दिया है, संविधान के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने का एकमात्र आधार संसदीय प्रणाली, लोकतंत्र की मजबूती है। देश के संविधान में सभी वयस्क नागरिकों को देश के सभी सदनों में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने हेतु मताधिकार कर सुयोग्य, स्वच्छ छवि वाले जन प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर प्रदान किया है, इसके लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची अद्यावधिक रहे और उसमें सभी वयस्क नागरिकों के नाम शामिल रहें, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य सम्पादित होता है।
राज्यपाल ( governor )ने मिलने को बुलाया तो केजरीवाल ने किया मना.
अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया गया इसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराना है, लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि ही सरकार में नीतियां बनाते हैं और सरकारी तंत्र द्वारा उन नीतियों का क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ निर्वाचनों में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी न होने के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आई है, जो किसी भी दशा में लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सब मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संदेश वाहक बनें, मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में आधार लिंक का कार्य संचालित है लेकिन मैनपुरी शहर में मात्र 45 प्रतिशत से कम मतदाताओं द्वारा ही आधार लिंक कराया गया है जबकि जनपद के अन्य क्षेत्रों में 165 से 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना आधार लिंक करा लिया है। उन्होंने विशेष तौर पर मैनपुरी नगर के मतदाताओं का आहवान करते हुए कहा कि तत्काल मतदाता पहचान पत्र से अपना आधार लिंक करा लें ताकि मतदाता सूची अद्यावधिक हो सके।
विद्यालय के संगीत संकाय की छात्राओं ने स्वागत गीत, स्वीप गीत “वोट करें सभी नर-नारी यह है लोकतात्रिक जिम्मेदारी कुं प्रियाशू ने “जाति-धर्म की दीवार तोड़कर करें मतदान” से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, प्राचार्या डा. शैफाली यादव, डा. मधु गुप्ता, डा. अनीता सिंह, डा. शिवानी जैन, स्वीप प्रभारी संजना श्रीवास्तव प्रतिभा जायसवाल, पारूल दुबे, रंगोली यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी फूल चन्द्र आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डा. अलका पाठक ने किया।