अंतराष्ट्रीय

फ्लाइट में एक यात्री की हार्ट अटैक आया था.

मुंबई. इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि उसे म्यांमार डायवर्ट करना पड़ा. इंडिगो की फ्लाइट बैंकॉक से मुंबई की ओर आ रही थी. इसी दौरान फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट करना पड़ा. दरअसल फ्लाइट में एक पैसेंजर ( passenger) की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद फ्लाइट को तुरंत म्यांमार डायवर्ट किया गया. इस बात की जानकारी इंडिगो फ्लाइट ने एक बयान जारी करके दी है.
फ्लाइट की म्यांमार में इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद भी बीमार यात्री को बचाया नहीं जा सका. एयरपोर्ट स्टाफ के द्वारा यात्री को फ्लाइट से उतारा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इंडिगो की फ्लाइट 6E-57 जो बैंकॉक से मुंबई की ओर आ रही थी. जिसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण म्यांमार के रंगून (यानगोन) डायवर्ट किया गया.

इंडिगो फ्लाइट के बयान के अनुसार यात्री की फ्लाइट में तबीयत अचानक से बहुत खराब हो गई. कुछ देर बाद फ्लाइट पर मौजूद स्टाफ को समझ आया कि यात्री को हार्ट अटैक आया है. यात्री की कंडीशन देख फ्लाइट पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत ही नजदीकी एयरपोर्ट से संपर्क करने की कोशिश की. इसके बाद फ्लाइट को म्यांमार के रंगून एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. इंडिगो के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मेडिकल की टीम पहले से ही मौजूद थी, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. यहां से करीब पांच घंटे बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी.

एक हफ्ते में यह तीसरी घटना
एक हफ्ते में मेडिकल इमरजेंसी के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 16 और 17 मार्च को भी ऐसा मामला सामने आया था. इन दोनों ही मामलों में भी यात्री की मौत हो गई थी. इससे पहले 17 मार्च को रांची-पुणे इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था. लैंडिंग के बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 16 मार्च को मुंबई से गोरखपुर स्पाइसजेट की फ्लाइट में भी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. मुंबई से उड़ान भरने के करीब 25 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button