main slideउत्तराखंडराज्य

5 लाख पौधे रोपित कर हरेला पर स्थापित होगा नया कीर्तिमान !

 

देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति में हरेला मात्र एक पर्व नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की एक जीवंत और पवित्र परंपरा है। यह पर्व हमारी लोकसंस्कृति, आस्था और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों का प्रतीक है।

इस वर्ष 16 जुलाई 2025 को हरेला पर्व के प्रथम दिवस पर प्रदेशभर में 5 लाख पौधे रोपित करने का संकल्प लिया गया है। यह केवल वृक्षारोपण नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर की नींव रखने का प्रयास है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में इस वर्ष की थीम “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ – एक पेड़ माँ के नाम” केवल एक संदेश नहीं बल्कि एक जनआंदोलन का आह्वान है। आइए, हम सब मिलकर इस पुनीत पर्व को उत्तराखण्ड की संस्कृति, प्रकृति और भविष्य से जोड़ते हुए एक समृद्ध और हरित राज्य की ओर दृढ़ कदम बढ़ाएं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button