अंतराष्ट्रीय

महासागर की गहराई में रहस्यमयी दिखे छेद ( hole ).

न्यूयॉर्क. समंदर की गहराइयों में ऐसे कई रहस्य दफन हैं, जिन पर से पर्दा उठना बाकी है. हाल ही में अटलांटिक महासागर की गहराई में अमेरिकी वैज्ञानिकों की नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी, जिसे देखकर वे दंग रह गए. वैज्ञानिकों को अटलांटिक महासागर की सतह से लगभग 3 किलोमीटर नीचे सतह पर कई रहस्यमयी छेद ( hole ) दिखे हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर इनकी पहचान करने के लिए दुनिया के एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों से मदद मांगी है.

नेशनल ओशियनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने फेसबुक पर इस रहस्यमयी छेदों की तस्वीरें शेयर की हैं. हैरानी की बात ये है कि ये सभी रहस्यमयी छेद एक सीधी रेखा में हैं. नोआ ने तस्वीरें शेयर करने के साथ पोस्ट में लिखा है, फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों के लिए अब इन्हें पहचान करने का समय है. वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले महासागर की गहराई में गोता लगाने के दौरान उन्हें यह रहस्यमयी छेद दिखे.

उनके मुताबिक, इन छेद को पहले भी इस इलाके में देखा गया है. लेकिन इसके पीछे के रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र की तलहटी में ये छेद ठीक वैसे हैं, जैसे कोई इंसान बनाता हो. वहीं, छेद का अध्ययन करने से पता चला है कि इसे किसी चीज से खोदकर बनाया गया था.

गोताखोरों ने बनाया नक्शा
नोवा के मुताबिक, उनके गोताखोरों की एक टीम ने तीन बार में छेद की जांच करने के बाद उसका नक्शा तैयार किया. इस मिशन में रिमोट व्हीकल का भी इस्तेमाल किया गया है. वैज्ञानिक अटलांटिक महासागर, अजोरस पठार और अन्य गहरे समुद्री इलाकों को समझना चाहते थे. अब रहस्यमयी छेद की तस्वीरों को शेयर कर वैज्ञानिकों ने पूछा है कि इसे लेकर आपकी क्या राय है.

नोआ की इस पोस्ट पर फेसबुक यूजर्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. कोई इसे एलियन की करतूत बता रहा है, तो किसी का कहना है कि हो सकता है किसी कंपनी ने सतह के सैंपल लेने की कोशिश में ऐसा किया हो. वहीं, एक यूजर को तो यह केकड़े जैसा भी लगा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button