उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित

17 बैंको मे बनेगे प्रथमिकता से बनेगे आधार कार्ड 
सुलतानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जनपद में अधिकृत कुल 17 बैंक शाखाओं में आधार कार्ड प्राथमिकता पर बनाये जायें। समीक्षा में बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कूरेभार, बरौसा, यूको बैंक सुलतानपुर, आईसीआईसीआई बैंक सुलतानपुर, भारतीय स्टेट बैंक सुलतानपुर, बैंक आफ बड़ौदा दोस्तपुर व लम्भुआ के आधार केन्द्र निष्क्रिय मिलने पर सम्बन्धित को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया। क्योंकि बिना आधार कार्ड के छात्र/छात्राओं को रजिस्ट्रेशन आदि में परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत सभी बैंकों में आधार कार्ड बनाने एवं अन्य बैंक सम्बन्धी कार्य करते समय सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाय। उन्होंने दुग्ध सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु सभी बैंकों को निर्देश्ित किया। जिलाधिकारी ने बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा एनआरएलएम बचत खाते खोलने में सहयोग न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि जनपद के लोगों को के०सी०सी०, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना से लाभान्वित करने तथा विभ्िन्न योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऑनलाइन प्रेषित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय आर-सेटी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक में संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुए कुल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा करते हुए एलआरएलएम लक्ष्य समूह के उम्मीदवारों के लंबित दावों के भुगतान के सन्दर्भ में गहन समीक्षा की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अतुल वत्स, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा, अग्रणी जिला प्रबंधक आर०पी० अरोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, सहित अन्य बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button