राज्य

अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, एवं जिला गंगा समिति समिति की बैठक आयोजित

Shamli:कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आज जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, एवं जिला गंगा समिति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम आगामी  2024-25 में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिये समस्त विभागों को जगहों का चयन करने के निर्देश एवं जगहों को जी०पी०डी०पी० में सम्मिलित करने निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को जियो टैगिंग शत-प्रतिशत करने के साथ ही सभी विभागों को क्रॉस चैकिंग की रिपोर्ट भी अविलम्ब भेजने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त विभागों के अधिकारी द्वारा लगाये पौधों की जीवितता चेक की जाये अगर पेड़ सूख रहा है,तो उसको बदलकर उसकी सुरक्षा एवं निराई-गुडाई आदि की व्यवस्था करें। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्राम जिसमें आर०आर०सी० सेन्टर व कूड़ा निरस्तरण की जगह पर भ्रमण के निर्देश दिए।

तमंचे की नोक पर बदमाश ने किसान से लूटी और चेन लूटी

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार कार्यवाही के निर्देश सभी संबंधित को दिए साथ ही औद्योगिक ईकायों व ईंट भट्टों आदि पर भ्रमण कर मानक चैक करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गये, कि वह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सडको व नालियों से किसी भी प्रकार का अपशिष्ट न जाने पाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्रामों में जैवविविधता रजिस्टर को तुरन्त बनवाकर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पर दें। बैठक में संबंधित विभाग को समस्त वैटलण्डों व तालाबों के पानी की जांच के निर्देश दिए। जिला गंगा समिति की बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी बी०डी०ओ० अपने क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली नदियों/ सहायक नदियों के किनारे के ग्रामों में भ्रमण कर वहां जरूरत के हिसाब से कार्य योजना बनाने के निर्देश। मामौर झील पर ऊपर डाले गये तार को तुरूतं हटवाये व जल निगम ग्रामीण नालों की टेपिंग पानी की जांच रिपोर्ट तुरन्त देने के निर्देश दिए। सभी विभागों को एन०जी०टी० आदेश के अनुसार अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर 05 नवम्बर से पूर्व देने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, जगदेव सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button