उत्तर प्रदेश

रिफाइनरी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप(रिफाइनरी )

मथुरा : यूपी की मथुरा रिफाइनरी  (रिफाइनरी ) में भीषण आग लग गई, आग लगने से 10 लोग घायल हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में गैस लीक होने से आग लगी है। बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी के ABU प्लांट में 40 दिन का शटडाउन चल रहा था। सब कुछ ठीक होने की बात फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया था। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया था और फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद प्लांट में आग लग गई।

तीन लोगों की हालत गंभीर
रिफाइनरी में आग लगने से झुलसे 10 लोगों में से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद हुई जब प्लांट बंद होने के बाद स्टार्ट-अप गतिविधि चल रही थी, उसी के दौरान आग लग गई। मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई और आग नियंत्रण में है। लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button