धर्म - अध्यात्म

खाटू श्याम के भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु,नववर्ष की शुरुआत बाबा के भजनों के साथ शुरू की

घिरोर,नववर्ष के आगमन पर बाबा खाटू श्याम के भक्तो ने बाबा श्याम की भजन संध्या का आयोजन कराया।खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से नगर के नगला भूड़ स्थित जे के धर्मकांटा के प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर खूब झूमे।

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल (tourist place)घोषित करने का किया विरोध

शनिवार रात भजन संध्या से पूर्व नगर पुरोहित जयदेव दीक्षित द्वारा बाबा श्याम की पूजा अर्चना कराई।तत्पश्चात थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फिर बाबा का श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किए गए।भजन गायक ज्ञान पंकज अग्रवाल दिल्ली ने छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है।प्रीति शर्मा आगरा ने’हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा’, ग्रजेश मुद्गल मुंबई ने नया साल हम सांवरिया तेरे दर पे मनाएंगे।
अंकुश शर्मा आगरा ने गणेश वन्दना व आरती की प्रस्तुति दी।
भजन संध्या के दौरान भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,जीतू गुप्ता, सोनल अग्रवाल, पीयूष जैन, सोनू जैन, गौरव जैन, पप्पू राजपूत,आशुतोष गुप्ता, सोमू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कुर्बान नियाजी, परवेज कुरैशी, ब्रजेश शाक्य, ब्रजेश यादव, रामकिशोर वर्मा, अंकुश गुप्ता, सुंदरम गुप्ता अखिल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button