प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कूनो लाए गए चीतों के बाड़े के पास ही एक तेंदुआ आया नजर
श्योपुर ।वन विभाग (enclosure) अधिकारियों की गाड़ी राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य में टिकटोली गेट से गश्त पर निकली। नामीबिया से लाए गए कूनो चीतों के बाड़े के पास ही एक तेंदुआ (enclosure) घूमते नजर आया।
वन विभाग के अफसर गुजर रहे थे, तभी एक तेंदुआ गाड़ी के सामने चलने लगा। मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक तेंदुआ चीतों के बाड़े के ठीक सामने चहलकदमी करता दिख रहा है।
तेंदुए को देखकर अधिकारियों ने गाड़ी रुकवा दी। धीरे-धीरे तेंदुआ कदम बढ़ाता हुआ आगे चलने लगा, वन विभाग की गाड़ी भी तेंदुए के पीछे धीरे-धीरे चलती रही।
गाड़ी जैसे ही चीतों के लिए बनाए गए बड़े बाड़े के पास पहुंची करीब 15 किलोमीटर तेंदुआ जंगल से निकलकर गाड़ी के आगे कच्चे रास्ते पर आ गया।