उत्तर प्रदेशबडी खबरें
मिट्टी की खोदाई से निकला भारी.भरकम अजगर
UP:हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र के बिरुआ निजामपुर गांव के पास से गंगा एक्सप्रेस.वे के लिए गुरुवार को मिट्टी की खोदाई हो रही थी। इसी बीच टीले से एक भारी.भरकम अजगर निकला। जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।जिससे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेश्क्यू अभियान चलाकर अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद वन विभाग की टीम वहां से चली गई। इस दौरान अजगर को देखने के लिए आस पास के क्षेत्र से बड़ी सख्या में लोग वहां मौजूद रहे।