अपराधबडी खबरें

विद्युत विभाग की आरसी की वसूली हेतु चलेगा महा अभियान

भोगांव,विद्युत विभाग  (electricity department)ने वकायेदारो पर शिकंजा कसने के लिए कमर कसली हैं और वसूली हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसी कृम में आज एसडीओ भोगांव नरेंद्र वर्मा जी ने उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार एसडीएम भोगांव, नायाब तहसीलदार एवं अमीनो के साथ वैठक की.

एसडीओ किशनी ने रात्रि में की छापेमारी,विद्युत चोरो में हडकंप

एसडीएम महोदय ने एसडीओ को निर्देश दिये कि विद्युत के बडे वकायेदारो से वसूली हेतु नायाव तहसीलदार के साथ वे स्वयं फील्ड में जाये उन्होने कहा कि बडे वकायेदारो की गिरफ्तारी की जायेगी .अमीनो के साथ जेई केम्प लगाकर वसूली सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि वसूली हेतु प्रशासन द्वारा विद्युत विभाग को पूर्ण सहयोग किया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button