main slideउत्तर प्रदेश

कल निकाली जायेगी भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा ।

राम नवमी के अवसर पर कल 30 मार्च दिन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर के श्री कृष्ण मैदान (क्रिश्चियन मैदान) में किया जाएगा ।कार्यक्रम के साथ-साथ भगवान राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। मंगलवार के दिन नगर के एकरसानंद आश्रम में पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद जी महाराज ने बताया कि रामनवमी पर नगर में विहिप के तत्वाधान में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।उन्होंने कहा नगर का हर व्यक्ति रामोत्सव की इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर ऐतिहासिक पल का गवाह बने।

वहीं विहिप के जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने बताया की विगत वर्षों तक रामोत्सव कार्यक्रम केवल ग्राम स्तर पर ही मनाए जाते थे परंतु इस वर्ष राम उत्सव कार्यक्रम दिव्य एवं भव्य तरीके से नगर स्तर पर मनाया जाएगा। एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 1000 से ऊपर मोटरसाइकिल चालक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल होंगे।इस भव्य शोभायात्रा में उन्होंने सभी नगर वासियों से कल 30 मार्च सुबह 11:00 बजे श्री कृष्ण मैदान (क्रिश्चियन मैदान) में इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है ।इस प्रेस वार्ता के अवसर पर राहुल मिश्रा ,सिद्धनाथ पांडे ,उमेश मिश्रा ,आदर्श गौर, प्रशांत यादव, आदित्य पांडे ,रामपाल सिंह चौहान ,अमलेंद्र सिंह , प्रखर द्विवेदी ,मान सिंह चौहान, अजय पांडे ,सुभाष मिश्रा, संदीप पचौरी आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button