लखनऊ

महिलाओं के नेतृत्व वाले ब्रांडों की झलकियों से सजी ‘अनंतम’ प्रदर्शनी, लखनऊ में हुआ भव्य आयोजन

लखनऊ -: फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रदर्शनी अनंतम का तीसरा संस्करण आज गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस खास मौके पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा गर्ग ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि अनंतम न केवल एक प्रदर्शनी है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण भी है, जिसमें फैशन, आभूषण, स्वास्थ्य, गृह सज्जा और जीवनशैली से जुड़े महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन का बेहतरीन मंच मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और स्थानीय शिल्प, डिज़ाइन व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य घरेलू व्यवसायों विशेषकर महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स और टिकाऊ फैशन व शिल्प कौशल को बढ़ावा देना है। अनंतम में पारंपरिक बुनाई से लेकर पश्चिमी परिधान, राखियाँ, गृह सज्जा के अनूठे सामान तक 50 से अधिक डिजाइनरों ने अपने उत्पादों की प्रस्तुति दी। देशभर से आए नए और स्थापित ब्रांडों ने बड़ी संख्या में खरीदारों को आकर्षित किया।प्रदर्शनी में मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जयपुर, कोटा, बनारस और लखनऊ के डिजाइनरों और बुनकरों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें परिधान, आभूषण, नेल आर्ट, स्किन केयर और इत्र जैसी विविध पेशकशें शामिल रहीं।

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लखनऊ के नामचीन लोगों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर जमकर खरीदारी की।इस अवसर को और भी खास बना दिया चैप्टर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिमरन साहनी, स्वाति मोहन, स्मृति गर्ग, वनिता यादव, पूर्व अध्यक्ष अंजू नारायण, विभा अग्रवाल, आरुषि टंडन और स्वाति वर्मा की उपस्थिति ने। प्रदर्शनी की अध्यक्षता शमा गुप्ता और मिताली ओसवाल ने की। आयोजन में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर हलवासिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button