मोबाइल चोरी को लेकर एक लड़की व महिला में मारपीट, जिला अस्पताल रेफर
सीतापुर -: थाना अटरिया के गांव गढ़ीरावा में शुक्रवार को सांयकाल मोबाइल चोरी को लेकर एक 18 वर्षीय लड़की और 40 वर्षीय सजातीय महिला से जमकर मारपीट हुई दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं। प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है महिला अस्पताल से बिना बताए चलती बनी। थाना अटरिया के गांव रावां गढ़ी में शुक्रवार सायं काल दीपा 18 वर्ष पुत्री मेवालाल और उर्मिला 40 वर्ष पत्नी सन्तोष के निवासीगण रावां गढ़ी के मध्य मोबाइल चोरी को लेकर जमकर मारपीट हुई।
दोनांे गुत्थमगुत्था होकर काफी देर मारपीट की दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां हालत बिगड़ते देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर होने की जानकारी होते ही उर्मिला अस्पताल से बिना बताए चलती बनी और उपचार हेतु दीपा 18 वर्ष के जिला अस्पताल भेजा गया है।