बैकुंठी देवी स्कूल मैं सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – जनपद के कस्बा बरनाहल में एस एम टी बैकुंठी देवी जेएच स्कूल मैं सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया और प्रबंधक प्रशांत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि स्वाति गोयल शशि गुप्ता चेयरमैन का स्वागत नीता अग्रवाल ने किया तथा अन्य लोगों का स्वागत विद्यालय परिवार के अध्यापकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया उसके बाद सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 और कक्षा 12 के बालक बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया और सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के छात्रों में से कशिश पुत्री संजीव कुमार 90.83% यश कश्यप पुत्र बृजेश चंद्रमा.66% सक्षम पुत्र दिवाकर सिसोदिया87.55% यह शाक्य पुत्र बृजेश कुमार 83% आ मिनी पुत्री अखिलेश 81.66% इन बच्चों ने अपने विद्यालय का एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया इसी क्रम में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए जिसमें हर्ष पुत्र बृजेश शाक्य 93.02% प्रियांशु पुत्र मिनेश शाक्य 87.08%कुमारी वर्तिका पुत्री उपदेश शाक्य 87.01% साधना कुमारी पुत्री उमेश बाबू 86.08%रश्मि पुत्री संजय कुमार 83.04% दीक्षा कुमारी पुत्री पूरन सिंह 83% निशा कुमारी पुत्री सुनील कुमार 82.01% प्रियांशी पुत्री नरेश चंद्र 81.11% हिमांशु पुत्र अवधेश कुमार शर्मा 79.06%अतुल कुमार पुत्र पवन कुमार 94% इन सभी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया उत्साहवर्धन उज्जवल भविष्य की कान कामना की सम्मान समारोह मैं शामिल अध्यापक गढ़ अतुल पालीवाल कुलदीप अजय कुमार रामकुमार संजय कुमार सतीश चंद्र स्वाति गोयल अलका पालीवाल सोनम निशा नेहा आदि स्टाफ उपस्थित रहा