प्राथमिक विद्यालय के बीचो-बीच खड़ा जर्जर भवन कभी भी हो सकती है बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना !

मैनपुरी/ घिरोर – विद्यालय के बीच खड़ा जर्जर भवन प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर के थाने बाली गली के पास बना प्राथमिक विद्यालय प्रथम जिसके बीचो बीच पुराना भवन है जो की बिल्कुल जर्जर हो गया जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है विद्यालय की स्थापना लगभग 1940 के समय की है जिसकी स्थिति बेहद खराब हो गयी है विद्यालय के बराबर में नई बिल्डिंग बन गयी है अब बिद्यालय में 231 बच्चे पंजीकृत है सभी बच्चे वही पर बैठ कर पड़ते है जिसके कारण कभी भी अनहोनी की आसंका है जिसकी स्थिति बहुत खराव है विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की कई बार लिखित व मौखिक सूचना बी आर सी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है पर अभी तक इसकी नीलामी की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है
इसलिए भवन खड़ा है भवन के कारण बच्चों को खेल का मैदान भी नहीं है इस भवन के हटने से खेल का मैदान व प्रार्थना सभा के लिये जगह मिल जायेगी और यदि इस भवन को नहीं हटाया गया गया तो बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है लेकिन अधिकारी मोन है कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है नगर निवासी समाज सेवी काकुल शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर खड़ा यह पुराना भवन कभी भी गिर सकता है जिसके कारण बच्चों व शिक्षकों कोबहुत खतरा है इसको तत्काल हटबा देना चाहिए