main slideउत्तर प्रदेश

जर्मनी में गुपचुप चल रही थी तख्तापलट की कोशिश !

जर्मनी के चरम दक्षिणपंथी समूह के 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्वाचित सरकार को हटाकर तख्तापलट करने की साजिश रच रहे थे और देश में राजशाही स्थापित करना चाहते थे. जर्मनी की राष्ट्रीय अपराध निरोधक पुलिस एजेंसी बीकेए के अनुसार देशभर में 50 से अधिक संदिग्ध लोगों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई,

जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इन लोगों पर आरोप है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग जर्मनी में हिंसा के जरिए लोकतांत्रिक सरकार को हटाने और एक नई व्यवस्था लागू करने का षड्यंत्र रच चुके थे. इसके लिए बाकायदा एक समूह तैयार कर लोगों को उससे जोड़ा गया था. इस समूह का मुखिया जर्मनी के एक पूर्व शाही खानदान का सदस्य हेनरी अष्टम है.

गोपनीय तरीके से योजना को अंजाम दे रहा था

जर्मन सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह समूह इस योजना पर नवंबर 2021 से तेज़ी से काम कर रहा था. गोपनीय तरीके से यह समूह न केवल अपनी योजना को अंजाम दे रहा था बल्कि अपना दायरा भी बढ़ा रहा था. इसके तहत सदस्यों को हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई थी. इस साजिश की भनक मिलते ही जर्मन एजेंसियों ने सावधानी के साथ कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी. 8 दिसंबर को जर्मनी के 11 प्रांतों में एक साथ छापेमारी कर इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ किया गया औऱ 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

तख्तापलट की साजिश रचने वाले ग्रुप ने रूस से भी बात की थी

जर्मन सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि देश में तख्तापलट की साजिश रचने वाले ग्रुप और उसके रिंग लीडर ने रूस से भी बात की थी, ताकि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद मित्र देशों की सेनाओं के साथ जिस तरह पावर शेयरिंग समझौता किया गया, उसी तरह की बातचीत फिर से सत्ता परिवर्तन के बाद रूस के साथ भी हो. हालांकि, फिलहाल जर्मन सुरक्षा एजेंसियों ने रूसी सरकार की तरफ से इस समूह के प्रस्ताव पर किसी तरह के समर्थन या जवाब की बात नहीं मानी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button