बडी खबरें

लद्दाख लैंडमाइन के ब्लास्ट से एक बच्चे की मौत

लद्दाख :लद्दाख से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार को लद्दाख के कारगिल एयरपोर्ट में लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ है. जिसमें 1 बच्चे की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. पीड़ितों की पहचान अली नाकी, मुंतजिर मेहदी और बाकिर के रूप में हुई हैं. ये तीनों लड़के पशकुम के खारजोंग के रहने वाले थे. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर को बम को डिफ्यूज कर दिया. इस मामले में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस के एक अधिकारी को वन क्षेत्र में एक तोप पड़ा मिला था. और उन्होंने ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी. वहीं आपको बता दें इस पहले अक्टूबर में भी सुरक्षा बलों को कठुआ में भी तीन बम मिले थे. जिसका खुलासा जैश.ए.मोहम्मदके एक आतंकवादी ने किया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button