उत्तर प्रदेश
आरोपी के खिलाफ पोस्को तथा छेड़खानी सहित अन्य कई धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया !

मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर अरसारा निवासी जाकिर हुसैन पुत्र रशीद खां ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके गांव का सुभाष उर्फ अमित राठौर पुत्र अरविंद ने खेत में उनकी नाबालिग बेटी महजबीन के साथ छेड़खानी की थी। किशोरी ने लोकलाज़ से बचने के लिए घर पर आकर छत की रसोईघर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ पोस्को तथा छेड़खानी सहित अन्य कई धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया था।बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुभाष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।