13 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ जबरन शादी का आया मामला सामने सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस शादी को रोका

बरनाहल – थाना क्षेत्र बरनाहल के अंतर्गत ग्राम नगला मनधाता में नाबालिक लड़की की जबरन मां और फूफा की बात सामने आई है गोपनीय सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि रश्मी की उम्र करीब 13 वर्ष 4 महीना की है जिनके पिता का नाम स्वर्गवासी श्री हरि ओम कठेरिया एवं माता का नाम प्रमिला देवी शौचालय कर्मी बताया गया है आज दिनांक 3 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर तत्काल पहुंचकर माता पिता को जानकारी देते हुए बताया कि लड़की की उम्र कम है आप शादी कर रहे हैं यह कानून के खिलाफ है कृपया आप शादी को ना करें यदि शादी को किया गया तो कार्रवाई हो सकती है पुलिस की बात को सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए और शादी को रुकवा दिया गया पुलिस को देखते ही उनके माता-पिता के पैर फूल गए मौके पर पुलिस को देखते हुए फिलहाल में तो शादी करने को मना कर दिया गया परंतु जो शादी में आ रहा दूल्हा शादी करके ले जाता है या फिर बनाए गए कानून के दायरे में वापिस घर जाएगा यह तो आने वाला कल का वक्त ही बताएगा।