प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मशीनों की सहायता से जान-बूझकर सड़क तोड़ने का मामला

हनुमानगढ़ । प्रधानमंत्री (ntentionally) ग्राम सड़क योजनांतर्गत टिडियासर से बालासर तक बनाई गई हनुमानगढ़ टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया ए सड़क को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना ग्रामीणों (ntentionally) के जरिए प्राप्त हुई थी।
सड़क को मशीनों की सहायता से जान-बूझकर तोड़ने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर ऑफिस के जेईएन की ओर से मौका निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त सड़क भादरराम पुत्र ईशरराम और शिशपाल पुत्र भादरराम निवासी बालासर की ओर से जान-बूझकर मशीनरी के जरिए क्षतिग्रस्त की गई है।
पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सिंचाई पानी चोरी पुलिस थाना नोहर के थाना प्रभारी अनिल कुमार कर रहे हैं।