राज्य
धर्म परिवर्तन कराने व शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने वाले युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज !
मीरजापुर-: ( ड्रमंडगंज ) -: क्षेत्र के बबुरा खुर्द गांव निवासी नीता देवी पत्नी देवी प्रसाद वर्मा ने धर्म परिवर्तन कराकर बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक और उसकी मौसी के विरुद्ध मंगलवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि 14 वर्षीया पुत्री वंदना को बीते तीन मई की देर रात बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी साहिल धर्म परिवर्तन कराकर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया।
आरोप लगाया कि साहिल अपनी मौसी जरीना बेगम पत्नी जमालुद्दीन निवासी बबुरा खुर्द के यहां आता जाता रहता था। बेटी के संबंध में जरीना बेगम से पूछने उसके घर गई तो उसने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2), 87, 351(2),352, व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।