main slideउत्तर प्रदेश

कपड़े सिलने के बहाने बुलाकर 14 वर्षीय किशोरी से किया दुष्कर्म

किशनी – थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला के घर पर न होने पर दबंग युवक ने उसकी 14 वर्षीय किशोरी को हवस का शिकार बना लिया।मां के घर आने पर किशोरी ने घटना के बारे में बताया।किशोरी की मां की तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

घर पर मां के न होने का उठाया फायदा,थाने पर दी तहरीर

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला बुधवार को अपनी बेटी के यहां कुमहौल गयी थी घर पर विवाहित और नाबालिग बेटी मौजूद थी।पड़ोस में रहने वाली महिला रिंकी पत्नी सुरेंद्र ने महिला की 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को कुर्ता सिलने के बहाने से अपने घर पर बुलाया।किशोरी के आने पर रिंकी ने उसे घर के एक कमरे में धक्का मारकर बाहर से कुंडी लगा दी।कमरे में पहले से गांव का ही दबंग अंकुर पुत्र प्रमोद मौजूद था।उसने किशोरी को जबरदस्ती गिरा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।किशोरी के चीखने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।किशोरी ने घर आकर बड़ी बहन को घटना के बारे में बताया तो उसने मां को फोन किया।

मां ने घर आकर आरोपी युवक के घर पर शिकायत की तो उन्हें थाने जाने पर जान से मारने की धमकी मिली।पीड़ित किशोरी की मां ने थाने आकर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की मां ने छेड़छाड़ की तहरीर दी है जिस पर मुकदमा दर्ज हो रहा है।आज शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button